देहरादून, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ ही अनेक भाषाओं के जानकार भी थे। उन्होंने भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सामाजिक न्याय व समानता की अद्वितीय मिसाल पेश की।मुख्यमंत्री धामी ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर एक समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। बाबा साहब ने अपना संपूर्ण जीवन संघर्ष और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया। उनके आदर्श आज भी प्रेरणादायक हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार