Uttrakhand

पौराणिक कोठा भवन जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण, मुख्यमंत्री धामी ने दोहराया विरासत से विकास का संकल्प

कोठा भवन के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व साथ में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय।
कोठा भवन के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व साथ में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय।

देहरादून, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ स्थित श्री ओमकारेश्वर मंदिर में चारधाम शीतकालीन यात्रा की शुरुआत करने के साथ मंदिर परिसर के विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण और पौराणिक महत्व के कोठा भवन के जीर्णोद्धार कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरासत से विकास के संकल्प को दोहराया और निर्माण कार्यों में पौराणिकता का समावेश करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर परिसर के विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण और कोठा भवन के जीर्णोद्धार के लिए तीन चरणों में कार्य योजना तैयार की जा रही है। पहले चरण में लगभग पांच करोड़ की लागत से कार्य चल रहा है, जो न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा कराया जा रहा है।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर के कोठा भवन के जीर्णोद्धार कार्यों की शुरुआत तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों के अनुरोध पर पिछले वर्ष की गई थी। साथ ही उषा-अनिरुद्ध विवाह मंडप के जीर्णोद्धार के लिए भी कार्ययोजना बनाई गई है, ताकि मंदिर को एक प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सके, जैसा प्रधानमंत्री मोदी का विजन है।

मुख्यमंत्री धामी ने इस परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इस कार्य से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित किया जाएगा।

अब तक इस कार्ययोजना के तहत पहले चरण में भोग मंडी, भंडार गृह और कीर्तन हाल का निर्माण पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में उषा-अनिरुद्ध विवाह मंडप का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जबकि तीसरे चरण में पार्किंग और यात्री सुविधाओं के कार्य किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top