हल्द्वानी, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी के गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल और खेल विभाग के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य, लालकुआं और भीमताल के विधायक, तथा खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी राज्य को मिली है। उन्होंने इस आयोजन को प्रदेश का एक बड़ा उत्सव बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प से शिखर तक के नारे के साथ इस आयोजन में जनसहभागिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।सीएम धामी ने यह भी कहा कि खेलों की मशाल युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी और राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस आयोजन से राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।राष्ट्रीय खेलों का यह आयोजन उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित होगा, जिसमें राज्य अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेगा।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता