Uttrakhand

खटीमा में 213 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना, मुख्यमंत्री धामी ने किया भूमि पूजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  कंजाबाग तिराहे, खटीमा में  राष्ट्रीय ध्वज का भूमि पूजन करते।

देहरादून, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा के कंजाबाग तिराहे पर स्थापित किए जा रहे 213 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के लिए भूमि पूजन किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है, जो प्रत्येक नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह ध्वज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, सांसद अजय भट्ट, ले. जनरल संदीप जैन, मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा, काशीपुर दीपक बाली, हल्द्वानी गजराज बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डाॅ. अनिल कपूर डब्बू, विनय रुहेला, विधायक शिव अरोड़ा, त्रिलोक सिंह चीमा, गोपाल सिंह राणा, सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, कमल जिंदल, अध्यक्ष नगर पालिका रमेश चंद्र जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top