देहरादून, 16 जानवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी शहर में रोड-शो कर मेयर पद पर गजराज सिंह बिष्ट एवं पार्षद पदों पर भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान हर दिशा से मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन इस बात का प्रमाण है कि ‘जन-जन का साथ भाजपा के साथ है और हम प्रचंड बहुमत से प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने जा रहे हैं।’उन्होंने कहा कि “ट्रिपल इंजन” सरकार के नेतृत्व में हल्द्वानी का विकास और तेजी से होगा।
सीएम धामी ने कहा कि जनवरी के महीने में सरकार यूसीसी कानून लागू करके अपना चुनावी वादा पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की जनता से राष्ट्रीय खेलों में अपनी पूरी सहभागिता करने की अपील की।
रोड शो में सांसद अजय भट्ट, भाजपा उम्मीदवार गजराज सिंह, विधायक बंशीधर भगत, मोहन सिंह बिष्ट,विधायक बंशीधर भगत,निर्वतमान मेयर जोगेंद्र रौतेला,पूर्व राज्य मंत्री रेनू अधिकारी समेत भाजपा के अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता