Uttrakhand

उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे: मुख्यमंत्री धामी ने

विकास पुस्तिका का विमोचन
चंपावत में आयोजित कार्यक्रम

चंपावत, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में वर्तमान सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर जनपद में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रविवार को चंपावत के गोरल चौड़ मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित किया और राज्य की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल पहले राज्य की जनता ने हर पांच साल में सरकार बदलने के मिथक को तोड़ते हुए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उन्होंने कहा, “मैंने संकल्प लिया था कि जब तक राज्य को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी न बना दें, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। विकल्प रहित संकल्प पर काम करना जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, सड़क और रोजगार के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। औद्योगिक नीति और स्टार्टअप नीति पर भी काम किया गया है। पलायन रोकने के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यकाल में लागू किए गए महत्वपूर्ण कानूनों का उल्लेख करते हुए बताया कि समान नागरिक संहिता (UCC), भू-कानून, दंगा निरोधक कानून और नकल विरोधी कानून को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। “यूसीसी का सफलतापूर्वक लागू होना राज्य में समानता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तराखण्ड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दीपक मेहरा का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित किए गए। कृषि विभाग द्वारा गोल्जू किसान उत्पादक संघ को 75 प्रतिशत अनुदान पर ड्रोन वितरित किया गया, जबकि अन्य समूहों को पावर वीडर, आटा चक्की और ब्रश कटर प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, नगर पालिका अध्यक्ष चंपावत प्रेम पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा विपिन कुमार, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, लोहाघाट नेहा ढेक, बड़कोट विनीता फर्त्याल, पाटी सुमनलता, जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, नितेश डांगर सहित जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी, कार्मिक तथा हजारों संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top