Uttrakhand

मुख्यमंत्री धामी ने सालम शहीद स्मारक के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए की 50 लाख की घोषणा

अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

-मुख्यमंत्री ने सालम क्रांति के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

देहरादून, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जनपद अल्मोड़ा के तहसील जैंती अंतर्गत धामदेव में सालम क्रांति दिवस पर सालम शहीद स्मारक के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए कुल 50 लाख की घोषणा की। इसमें पूर्व में शिक्षा मंत्री द्वारा की गई 25 लाख की घोषणा भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने मोरनौल जैंती से चौकुना दन्योला मोटर मार्ग का नाम अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सैनानी नरसिंह धानक के नाम पर किए जाने तथा उनकी स्मृति में उनके पैतृक गांव में स्मारक बनाए जाने की भी घोषणा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने सालम शहीद स्मारक स्थल का पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग द्वारा मास्टर प्लान बनाकर विकसित किए जाने, जैंती से मोर नौला तक मोटर मार्ग में हाटमिक्स एवं चौड़ीकरण का कार्य किए जाने, पनार नदी के सैमदेव नामक स्थान से धामदेव व कुटोली के टाबिसै तक पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने, कुसैल बैंड, जैंती, छाना, खरकुटा से थुवा सिमल तक लिंक मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने, ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किए जाने, भनोली के महाविद्यालय में सुविधाओं के विकास के लिए उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से परीक्षण कराए जाने, गांधी इंटर कालेज में चार कक्षों का निर्माण किए जाने, ध्याडी खोला एवं छाना धारकोटा में खेल मैदानों के लिए 25-25 लाख रुपये की धनराशि प्रदान किए जाने, सिल्दिया मल्ला में शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण किए जाने के साथ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्चीकरण किए जाने पर विचार किए जाने की घोषणा की।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top