– कलाकारों के प्रति सद्भावना न रखने के लिए हम सरकार की निंदा करते हैं: भूपेन बोरा
गुवाहाटी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा है कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा बेजान चित्रों से डरते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले कलाकारों की सरकार द्वारा गिरफ्तारी और उनपर गैर जमानती मुकदमा दर्ज करने की असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने कड़ी निंदा की है। कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने आज एक बयान में कहा कि प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित असम का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार ने पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले चित्रकारों को गिरफ्तार किया है।
देश का संविधान सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है और कलाकारों को अपनी भावनाओं को अपनी पेंटिंग के माध्यम से व्यक्त करने की अनुमति देता है। गौरतलब है कि चित्रकार मार्शल बरुवा और अंकुमान बरदलै ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए कटाई के खिलाफ दीवारों पर चित्र बनाए जो मुख्यमंत्री सरमा की नजर में यह एक बड़ा अपराध बन गया। आज सरकार द्वारा इन दोनों कलाकारों का अपमान अभूतपूर्व है, जो हिटलर शासन के चरम रूप को उजागर करता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों कलाकारों की रिहाई की मांग करते हैं और सरकार द्वारा की जा रही यातना की कड़ी निंदा करते हैं। इससे पहले इस सरकार ने कविता लिखने के लिए एक प्रतिभाशाली छात्र को जेल भेजा था। हम कलाकारों और लेखकों के प्रति सद्भावना न रखने के लिए मुख्यमंत्री की निंदा करते हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश