Chhattisgarh

मुख्यमंत्री ने दी राज्य सेवा परीक्षा-2023 के सफल अभ्यर्थियों को  बधाई

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय

रायपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘राज्य सेवा परीक्षा-2023’ के सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।

मुख्यमंत्री साय ने देर रात सोशल मीडिया में जारी अपने सन्देश में सफल अभ्यर्थियों से कहा है कि आप सभी के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है। मुझे पूरा विश्वास है कि शासकीय सेवा में आकर आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करेंगे। आप सभी पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

उल्लेखनीय हो की बीती देर रात छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘राज्य सेवा परीक्षा-2023’ के सफल अभ्यर्थियों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। विज्ञापन 242 पदों के लिए जारी किया गया था, जिसमें पास हुए 703 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और अब सफल हुए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। इस बार टॉप 5 में 4 लड़कियों ने जगह बनाई है। रविशंकर वर्मा ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।पहले स्थान पर रविशंकर वर्मा, दूसरे स्थान पर मृणमयी शुक्ला, तीसरे स्थान पर आस्था शर्मा, चौथे पर किरण राजपूत, पांचवे पर नंदिनी, छठवें पर सोनल यादव, सातवें पर दिव्यांश सिंह चौहान, आठवें पर शशांक कुमार, नवमें पर पुनीत राम और दसवें पर उत्तम कुमार ने जगह बनाया है। टॉप 10 में 5 ओबीसी और 5 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top