
-अब सिर्फ शिवसागर, चराइदेव और तिनसुकिया जिलों में ही लागू रहेगा अफस्पा
गुवाहाटी, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । अब से असम के डिब्रूगढ़ जिले में आर्म्स फोर्स स्पेशल पावर एक्ट (अफस्पा) लागू नहीं होगा। राज्य में केवल शिवसागर, चराइदेव और तिनसुकिया जिलों में ही अफस्पा लागू रहेगा।
‘दिसपुर के लोकसेवा भवन में आज आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक के अंत में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने उल्लेख किया कि डिब्रूगढ़ को असम की दूसरी राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
असम सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस विषय की जानकारी दी थी। असम यात्रा के दौरान शाह ने डिब्रूगढ़ से अफस्पा हटाने का आश्वासन दिया था।
आर्थिक सुरक्षा कानून को वापस लेने के बाद विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद मुख्यमंत्री ने जताई। उन्होंने कहा, जापान के पर्यटक आएंगे। न्यूजीलैंड के साथ भी बातचीत चल रही है। तीन जिलों को छोड़कर असम में विदेशी पर्यटकों का व्यापक आगमन होगा।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
