Assam

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने एमकेएस महासम्मेलन में लिया हिस्सा 

Image of the Manipur CM Biren Singh participating in MKS Mahasammelan.

– विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला

मराम (मणिपुर), 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मराम में आयोजित 42वें मरालुई करालीमेई स्विजोइकांग (एमकेएस) महासम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें सेनापति जिला मुख्यालय में कठोर सड़क निर्माण (27.26 करोड़ रुपये), मराम में आदिवासी लड़कों और लड़कियों के लिए छात्रावास (5 करोड़ रुपये), मराम क्षेत्र में पर्यटक सर्किट (6 करोड़ रुपये), मीयामगी शांगलेन (बहुउद्देशीय इनडोर हॉल) (2.5 करोड़ रुपये), गैलरी के साथ खेल मैदान (2.5 करोड़ रुपये), मराम पुलिस स्टेशन का ढांचागत विकास, मराम सीएचसी का ढांचागत निर्माण, एसडीओ लैरोचिंग कार्यालय का निर्माण तथा पीएचसी मराम खुल्लेन का ढांचागत निर्माण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने मराम खुल्लेन में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से बने बहुउद्देशीय ग्रामीण विकास केंद्र का उद्घाटन भी किया।

सीएम ने कहा कि एक कदम बदले हुए समाज की ओर थीम युवाओं को प्रगति और विकास के लिए प्रेरित करती है। एमकेएस जैसी संस्थाओं के साथ हम एक शांतिपूर्ण और समृद्ध मणिपुर का निर्माण कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top