Gujarat

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने धंधुका स्थित आरएमएस हॉस्पिटल का दौरा किया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को धंधुका में सरदार पटेल हेल्थ फाउंडेशन की ओर से संचालित आरएमएस हॉस्पिटल का दौरा किया।

-मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल हेल्थ फाउंडेशन के ट्रस्टियों के साथ बैठक की

अहमदाबाद, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को धंधुका में सरदार पटेल हेल्थ फाउंडेशन की ओर से संचालित आरएमएस हॉस्पिटल का दौरा किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के ट्रस्टियों और समाज के अग्रणियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और हॉस्पिटल के ट्रस्टी दिवंगत धरमशीभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आरएमएस हॉस्पिटल के ट्रस्टियों के साथ बैठक भी की और हॉस्पिटल के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सांसद चंदुभाई शिहोरा, पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा, पूर्व मंत्री जीतूभाई वाघाणी, विधायक काळुभाई डाभी, पूर्व विधायक भरत पंड्या, आरएमएस हॉस्पिटल के प्रमुख ओधवजीभाई मोणपरा, मंत्री भीमजीभाई सुतरिया, उपाध्यक्ष हरीशभाई मोरड़िया और डॉ. पुरोहित सहित हॉस्पिटल के ट्रस्टी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top