Gujarat

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जैनाचार्य हिमाचल सूरि की प्रतिमा का अनावरण किया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अहमदाबाद में शाहीबाग स्थित सरदार पटेल स्मारक भवन के निकट जैनाचार्य हिमाचलसूरि की प्रतिमा का अनावरण किया
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अहमदाबाद में शाहीबाग स्थित सरदार पटेल स्मारक भवन के निकट जैनाचार्य हिमाचलसूरि की प्रतिमा का अनावरण किया

अहमदाबाद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अहमदाबाद में शाहीबाग स्थित सरदार पटेल स्मारक भवन के निकट जैनाचार्य हिमाचल सूरि की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने इस सर्किल का जैनाचार्य हिमाचल सूरि सर्किल नामकरण संबंधी पट्टिका का भी अनावरण किया। कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी उपस्थित रहे।

अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा मध्य जोन के शाहीबाग वॉर्ड में मधुरम टावर से हाथी सर्किल तक के मार्ग का रत्नाकर विजय मार्ग तथा सर्किट हाउस व पोस्ट ऑफिस क्वॉर्टर्स से सिल्वर पार्क सोसाइटी तक के मार्ग का जैनाचार्य हिमाचल सूरि मार्ग के रूप में नामकरण किया गया है।

इस दौरान सभा में मुनि विजय रवि शेखर सूरि ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मेवाड़ एवं मारवाड़ में गोशालाओं, अस्पतालों, जैन छात्रालयों तथा विद्यालयों की स्थापना जैसे अनेक लोक कल्याणकारी कार्य करने वाले जैनाचार्य हिमाचल सूरि के नाम को सरदार पटेल स्मारक के निकट स्थित सर्किल तथा सड़क के साथ जोड़कर उन्हें यथोचित सम्मान दिया है। इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा बेन जैन, विधायक दर्शनाबेन बाघेला, हसमुख पटेल, दिनेश कुशवाहा तथा जैन समाज के लोग एवं अनुयायी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top