Gujarat

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ पर विशेष फिलाटेलिक डाक कवर का अनावरण किया

अहमदाबाद स्थित जीएमडीसी ग्राउंड में बुधवार को ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रकाशित फिलाटेलिक डाक कवर का मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से अनावरण किया।
विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ पर विशेष फिलाटेलिक डाक कवर

समारोह में पोस्टमास्टर जनरल यादव ने कहा- फिलाटेलिक डाक कवर द्वारा नवकार महामंत्र का देश-विदेश में होगा व्यापक प्रचार-प्रसार

अहमदाबाद, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद स्थित जीएमडीसी ग्राउंड में बुधवार को ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रकाशित फिलाटेलिक डाक कवर का मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से अनावरण किया।

उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को विशेष आवरण की प्रथम प्रति भेंट की। इस विशेष आवरण पर भगवान पार्श्वनाथ के 2800वें निर्वाण कल्याणक विषय पर जारी डाक टिकट को चिपका कर आवरण का अनूठे ढंग से विरूपण किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन जैन समुदाय द्वारा विश्व शांति एवं अहिंसा का संदेश फैलाने के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान सुबह 8.01 से 9.36 बजे तक 25 हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक रूप से नवकार मंत्र का जाप किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम से समग्र भारत को वर्चुअली संबोधित किया। मोदी ने नवकार मंत्र का स्वयं का गहन आध्यात्मिक अनुभव साझा किया और मन में शांति एवं स्थिरता लाने की इस मंत्र की क्षमता की चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा, “नवकार महामंत्र केवल एक मंत्र नहीं है। यह हमारी श्रद्धा का केन्द्र है। हमारे जीवन का मूल स्वर तथा उसका महत्व केवल आध्यात्मिक नहीं है। यह स्वयं से लेकर समाज तक; सभी को मार्ग दिखाता है। यह जन से जग तक की यात्रा है। इस मंत्र का प्रत्येक शब्द ही नहीं, अपितु प्रत्येक अक्षर स्वयं ही एक मंत्र है।” उन्होंने सामूहिक नवकार मंत्र के जाप के बाद सभी से नौ संकल्प लेने की अपील की। अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी वर्चुअली जुड़े।

पोस्टरमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ पर विशेष आवरण को एक विशिष्ट प्रतीक के रूप में तैयार किया गया है। इसमें नवकार मंत्र ‘नमो अरिहंताणं, नमो सिद्धाणं, नमो आयरियाणं, नमो उवज्झायाणं, नमो लोए सव्व साहूणं, एसो पंच नमोक्कारो, सव्व पावप्पणासाणो, मंगलाणं च सव्वेसिं, पढमं हवइ मंगलमं’ दर्शाया गया है। ऐसी स्थिति में युवा पीढ़ी एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में प्रकाशित हुए इस विशेष आवरण द्वारा अपनी संस्कृति एवं विरासत से अवगत हो सकेगी। यह विशेष आवरण फिलाटेली का एक अद्भुत हिस्सा बनकर डाक टिकट के साथ देश-विदेश में पहुंचेगा, जहां वह नवकार महामंत्र की गाथा को लोगों तक पहुंचाएगा और उसका देश-विदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार संभव बनाएगा।

इस आयोजन में टोरेंट ग्रुप के अध्यक्ष सुधीर मेहता, जीतो-अहमदाबाद इकाई के अध्यक्ष ऋषभ पटेल, जीतो के मुख्य सचिव मनीष शाह, संयोजक आसित शाह, उपाध्यक्ष वैभव शाह, प्रकाशभाई संघवी, गणपतराज चौधरी, अहमदाबाद-जीपीओ के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर अल्पेश शाह, जैन समाज के श्वेतांबर, दिगंबर, तेरापंथी, स्थानकवासी सहित विभिन्न पंथों के साधु-साध्वियों, आचार्यों तथा गच्छाधिपतियों की उपस्थिति रही।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top