
– स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती
गांधीनगर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । युवाओं के आदर्श और प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को गांधीनगर के गुजरात विधानसभा पोडियम में स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने भी मुख्यमंत्री के साथ स्वामी विवेकानंद को भावांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, गुजरात विधानसभा के प्रभारी सचिव सी.बी. पंड्या, गुजरात विधानसभा के अधिकारी तथा स्कूली छात्रों ने भी स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र के समक्ष भाव पुष्प अर्पित कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
