![मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तापी जिला पुलिस की ओर से शौर्य और तकनीकी कुशलता को प्रदर्शित करने वाले पुलिस एक्सपो का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तापी जिला पुलिस की ओर से शौर्य और तकनीकी कुशलता को प्रदर्शित करने वाले पुलिस एक्सपो का उद्घाटन किया।](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//25/44ca7efd814e428097af4d5e75b1cdf5_1309376419.jpeg)
-तीन दिवसीय एक्सपो में नागरिक देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा करने वाले विभिन्न बलों के बारे में जान सकेंगे
-तापी जिले के नागरिक आधुनिक शस्त्र निहार सकेंगे
व्यारा, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । 76वें गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह से पूर्व शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तापी जिला पुलिस की ओर से शौर्य और तकनीकी कुशलता को प्रदर्शित करने वाले पुलिस एक्सपो का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री सहित महानुभावों ने शस्त्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए सुरक्षा बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले अत्याधुनिक शस्त्रों को दिलचस्पी के साथ देखा। व्यारा पुलिस मुख्यालय में 27 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय पुलिस एक्सपो में समाज के प्रत्येक नागरिक को जवानों की कर्तव्यनिष्ठा और देश के प्रति उनके समर्पण भाव को उजागर करने वाले कार्यों को देखने का अवसर मिलेगा। नागरिक सुबह 10.00 से शाम 6.00 बजे के दौरान इस एक्सपो को देख सकते हैं। इस शस्त्र प्रदर्शनी में लगाए गए 35 स्टालों में पुलिस के आधुनिक हथियारों के प्रदर्शन के अलावा पुलिस द्वारा टेक्नोलॉजी के उपयोग से अपराधों की गुत्थी सुलझाने की प्रक्रिया को बताया गया है।
प्रदर्शनी में चेतक कमांडो फोर्स, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, शी-टीम, एलसीबी, एसओजी, साइबर सुरक्षा, एसडीआरएफ, मरीन टास्क फोर्स, एटीएस, बीडीडीएस, एफएसएल और ट्रैफिक सहित विभिन्न बलों के जवानों की सेवा और कार्यों को दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों के माध्यम से नागरिकों को यह जानकारी मिल सकती है कि कैसे देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के लिए तैनात विभिन्न बलों के जवान निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं।
इस अवसर पर सांसद प्रभुभाई वसावा, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, जिला प्रभारी सचिव मिलिंद तोरवणे, जिला कलेक्टर डॉ. विपिन गर्ग, रेंज आईजी प्रेमवीर सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल पटेल उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)