Gujarat

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल’ का शुभारंभ कराया

अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल’ का भव्य शुभारंभ व्हाट्सएप पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

-अहमदाबाद महानगर पालिका और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम से आयोजित फेस्टिव 12 अक्टूबर से 14 जनवरी 2025 तक चलेगा

अहमदाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को ‘अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल’ का भव्य शुभारंभ कराया। पटेल ने बच्चों के साथ आकाश में गुब्बारे उड़ा कर शॉपिंग फेस्टिव का प्रारंभ कराया। इस अवसर पर आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे आकर्षणों के साथ अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिव का शानदार शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल विभिन्न स्टॉल्स पर गए और उन्होंने आशावली स्टॉल से साड़ी तथा अकीक की ट्रे खरीदी। उन्होंने इसका डिजिटल पेमेंट किया। मुख्यमंत्री ने टेबल टेनिस भी खेला। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़ी फिल्म भी लॉन्च की।

अहमदाबाद महानगर पालिका (मनपा-एएमसी) तथा राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित यह शॉपिंग फेस्टिवल 12 अक्टूबर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक चलेगा।

उल्लेखनीय है कि विदेशी धरती पर जिस प्रकार शॉपिंग फेस्टिव का आयोजन किया जाता है, उसी तर्ज पर देश में शॉपिंग फेस्टिव का प्रारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2019 में अहमदाबाद में कराया था। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में ‘अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 2024-25’ का आयोजन किया गया है।

यह फेस्टिवल 4 मुख्य शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट्स सिंधु भवन रोड, सीजी रोड, निकोल मॉडर्न स्ट्रीट तथा काँकरिया-रामबाग के अतिरिक्त; साबरमती रिवरफ्रंट, माणेकचौक, लॉ गार्डन, गुर्जरी बाजार, साइंस सिटी, वस्त्रापुर, प्रह्लादनगर रोड तथा शॉपिंग मॉल्स (उदाहरण के रूप में; अहमदाबाद वन मॉल, पैलेडियम मॉल, इस्कॉन सीजी स्क्वेयर, पैवेलियन मॉल) सहित 14 निर्धारित हॉटस्पॉट्स में आयोजित किया गया है।

‘अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिव 2024-25’ के मुख्य आकर्षण अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए मनपा द्वारा अहमदाबाद को शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट्स, हॉटस्पॉट्स, महत्वपूर्ण भवनों एवं पुलों पर व्यापक लाइटिंग तथा साज-सज्जा केसाथ वंडरलैंड में परिवर्तित किया गया है। विभिन्न स्थानों पर लाइट टनल, सेल्फी पॉइंट्स एवं थीम आधारित लाइट डेकोरेशन किया गया है।

विजिटर्स की सुविधा के लिए अहमदाबाद मनपा परिवहन सेवा (एएमटीएस) की डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बसों को इवेंट के लिए ब्रैंडेड किए गए है, जो शहर के विभिन्न रूटों पर सेवा प्रदान करेंगी, जिससे लोगों को शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट्स में पहुँचने में सरलता रहेगी।

इसके अतिरिक्त; म्यूजिक फेस्टिवल, फ्ली मार्केट्स, स्टैंड-अप कॉमेडी शो, नुक्कड़ आधारित संगीत एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी, फैशन शो, मैजिक शो, कविता पठन तथा गुजराती फिल्मों की स्क्रीनिंग आदि आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया गया है।

इतना ही नहीं; रेसिंग, बॉक्सिंग, मैराथन, साइकलिंग, हैप्पी स्ट्रीट इवेट्स, रोबो फाइट, ड्रोन शो तथा फायर शो जैसी खेल-कूद की विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है।

इसके साथ ही; खरीदारों का उत्साह बढ़ाने तथा वे अधिकतम् छूट का आनंद ले सकें, लकी ड्रॉ में भाग ले सकें, आकर्षक पुरस्कार जीत सकें और विभिन्न कूपनों का लाभ ले सकें; इसके लिए भी आयोजन किया गया है।

‘अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिव 2024-25’ का मुख्य उद्देश्य शहर की वाइब्रेंट सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना, शहर की अर्थव्यवस्था को गति देना तथा अहमदाबाद को हर वर्ष शॉपिंग के आतुर लोगों के लिए आवश्यक विजिटिंग स्पॉट बनाना है।

इस आयोजन से शहर, राज्य व देश के नागरिकों, विदेशी पर्यटकों और प्रवासी भारतीयों को शहर तथा राज्य की विविधतापूर्ण वस्तुओं, हस्तकला, आधुनिक संसाधानों और उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी का अनुभव देने के साथ शहर के व्यापारी वर्ग को भी प्रोत्साहन प्रदान करने के सभी प्रयास किए गए हैं।

गुजरात की बिजनेस प्रोडक्ट्स-सेवाओं की ब्रैंडिंग तथा प्रमोशन एवं उसकी सूची के लिए इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्लेटफॉर्म का भी उपयोग किया जाएगा, जिससे खरीदारों को आवश्यक जानकारी मिले।

ब्रैंडिंग के लिए एलईडी स्क्रीन, होर्डिंग्स, गैंट्री, सड़कों की सतह को एएसएफ लोगों के साथ चित्र उकेर कर, वॉल पेंटिंग, बड़े बैनरों, लाइट इन्स्टॉलेशन, शॉपिंग बैग तथा मर्केंडाइज आदि का उपयोग किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top