Gujarat

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तापी जिले को दी 49 ई-वाहनों की भेंट 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को प्रस्थान कराया

-सभी ग्राम पंचायतें कूड़ा एकत्र कर रिसाइकिल करने के लिए एजेंसियों को बेच आय अर्जित करेंगी

व्यारा, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । तापी जिले में 76वें गणतंत्र पर्व की पूर्व संध्या पर शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 49 इको फ्रेंडली ई-रिक्शा का लोकार्पण किया।

सर्किट हाउस के निकट मैदान में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित जिला विकास अधिकारी वी.एन. शाह, जिला ग्राम विकास एजेंसी की निदेशक ख्याति पटेल सहित अन्य महानुभावों ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को प्रस्थान कराया। तापी जिले की जनता की सुख-सुविधा में वृद्धि करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जिला ग्राम विकास एजेंसी के माध्यम से 49 ई-वाहनों का लोकार्पण किया गया। तापी जिले की 49 ग्राम पंचायतों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 1.02 करोड़ रुपए के खर्च से प्रदान किए गए ये ई-रिक्शा ग्रामीण क्षेत्रों में घूमेंगे और घर-घर से कूड़ा एकत्र करेंगे। एकत्रित कचरे का पृथक्करण कर गीले कचरे को कम्पोस्ट करने के लिए उपयोग में लिया जाएगा, जबकि सूखे कचरे को रिसाइकिल के लिए एजेंसी को देकर ग्राम पंचायतें आय अर्जित करेंगी। पर्यावरण अनुकूल दृष्टिकोण के साथ उच्छल तहसील के 7 गांवों के लिए ई-वाहन, सोनगढ़ तहसील के 12 गांवों को ई-वाहन, व्यारा तहसील को 10, डोलवण तहसील को 5, निझर तहसील को 5, कुकरमुंडा तहसील को 4 और वालोड तहसील के लिए 5 ई-वाहन सहित कुल 49 ई-वाहन प्रदान किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top