Gujarat

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने देवभूमि द्वारका जिले में वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया

cm meeting

-भारी वर्षा सहित अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान सरकार का जीरो कैजुअल्टी का दृष्टिकोण

अहमदाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सौराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी वर्षा से पैदा हुए हालात की जानकारी जुटाने के लिए मंगलवार को प्रभावित जिलों, विशेषकर जामनगर और देवभूमि द्वारका जिले के गांवों का हवाई निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले के अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिला प्रशासन को भारी वर्षा की स्थिति में लोगों की सुरक्षा के लिए जीरो कैजुअल्टी के दृष्टिकोण के साथ काम करने का मार्गदर्शन दिया। देवभूमि द्वारका, जामनगर और पोरबंदर सहित सौराष्ट्र के तटीय जिलों में पिछले पांच दिनों से जारी भारी वर्षा के संदर्भ में निचले इलाकों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित होने के कारण मुख्यमंत्री ने देवभूमि द्वारका की तटीय पट्टी और प्रभावित क्षेत्रों में परिस्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने देवभूमि द्वारका जिले के कुरंगा गांव में जिले के अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिले में वर्षा की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए गए राहत एवं बचाव के कदमों की जानकारी हासिल की। उन्होंने स्थानांतरित किए गए लोगों को सभी प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का मार्गदर्शन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव सहित अन्य कार्यों में टेक्नोलॉजी का उपयोग कर जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए सुसज्जित है। मुख्यमंत्री ने द्वारका, कल्याणपुर सहित असाधारण वर्षा वाले क्षेत्रों में उठाए गए कदमों और आगामी दिनों में माल-समान को अधिक नुकसान से बचाने के लिए प्रशासन की तैयारी और समग्र स्थिति का जायजा लेकर लोगों को यह एहसास दिलाने का सुझाव दिया कि राज्य सरकार प्रभावितों के साथ है। उन्होंने संबंधित विभागों को इन क्षेत्रों में पानी उतरते ही आवश्यक सर्वे करने के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर जी.टी. पंड्या ने समग्र स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि देवभूमि द्वारका जिले में पिछले 30 वर्षों की औसत वर्षा 769 मिमी है, जिसकी तुलना में पिछले पांच-छह दिनों में 980 मिमी औसत वर्षा हुई है। इस प्रकार जिले में 31 इंच औसत वर्षा के समक्ष पिछले 5-6 दिनों में ही 50 इंच वर्षा हुई है।

लगातार वर्षा की स्थिति में अग्रिम आयोजन और तत्काल उपाय के कारण पानी में फंसे 23 लोगों को सुरक्षित बाहर लाया गया है। प्रभावितों को शेल्टर हाउस में भोजन और स्वास्थ्य सहित हर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जिले में जहां कहीं भी सड़क एवं परिवहन सेवा प्रभावित हुई हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य किए जाएं। मुख्यमंत्री की बैठक में मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, रेंज आईजी अशोक कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी एस.डी. धानाणी, पुलिस अधीक्षक नितेश पांडेय सहित विधायक पबुभा माणेक, नगर पालिका अध्यक्ष रचनाबेन मोटाणी सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top