RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 मार्च को भीलवाड़ा दौरे पर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 मार्च को भीलवाड़ा दौरे पर, सुशासन दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि जिला प्रशासन ने ली तैयारियों की अंतिम समीक्षा, कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का किया निरीक्षण 1
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 मार्च को भीलवाड़ा दौरे पर, सुशासन दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि जिला प्रशासन ने ली तैयारियों की अंतिम समीक्षा, कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का किया निरीक्षण

भीलवाड़ा, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार, 28 मार्च को भीलवाड़ा के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे राज्य सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम चित्रकूट धाम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ, लोकार्पण एवं लाभार्थियों को लाभ वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। गुरुवार को जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से पूरी की जाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, आमजन और विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया कवरेज, पेयजल, बिजली, शौचालय और आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय परिसर में बनाए जा रहे अस्थायी हेलीपैड स्थल का भी दौरा किया और अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन एवं वापसी के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री भीलवाड़ा जिले के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे, जिनमें सड़क निर्माण, जल परियोजनाएं, सार्वजनिक निर्माण और शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं।

सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता होगी। कार्यक्रम के दौरान पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र, सहायता राशि और अन्य लाभ वितरित किए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश मेहरा, एडिशनल एसपी पारस, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top