RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शाहपुरा को दी विकास की सौगातें

शाहपुरा में मुख्यमंत्री का दौरा-महाराणा प्रताप और श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक राष्ट्र को समर्पित 6
शाहपुरा में मुख्यमंत्री का दौरा-महाराणा प्रताप और श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक राष्ट्र को समर्पित 1

भीलवाड़ा, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को शाहपुरा में विकास कार्यों की नई सौगातें दीं। उन्होंने महाराणा प्रताप स्मारक और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक का लोकार्पण कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही अमर क्रांतिकारी बारहठ बंधुओं की प्रतिमाओं पर त्रिमूर्ति स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय में आयोजित जनसभा में अपनी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा। इस सभा में आठ हजार से अधिक लोग शामिल हुए। उन्होंने शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा को उनके जन्मदिन के अवसर पर मंच पर ही दुपट्टा ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।

हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। शाहपुरा विधायक डॉ. बैरवा ने उन्हें मेवाड़ी पगड़ी पहनाई, जबकि नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित फड़ चित्र भेंट किया। मुख्यमंत्री को नगर परिषद की ओर से 51 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शाहपुरा के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर, खेल अकादमी, तैराकी एकेडमी, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे, और आसोप वन संरक्षण परियोजनाओं पर काम तेजी से जारी है। उन्होंने शाहपुरा को एक प्रगतिशील और विकसित क्षेत्र के रूप में उभारने का वादा किया। प्रदेश की योजनाओं का जिक्र मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए ईआरसीपी पीकेसी योजना के तहत जल संसाधनों में क्रांति लाने की बात कही। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने जनता को गुमराह किया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। भाजपा सरकार ने वादों को जमीन पर उतारकर दिखाया है।

शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने अपने कार्यकाल में पूरे किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए ट्रॉमा सेंटर, खेल स्टेडियम, तैराकी एकेडमी और आसोप वन अभ्यारण्य को मील का पत्थर बताया। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने भी विकास कार्यों में सहयोग देने की बात कही। जनता से अपील मुख्यमंत्री ने डेढ़ घंटे के शाहपुरा दौरे के दौरान जनता से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का आह्वान किया। सभा के बाद उन्होंने पुष्कर के लिए प्रस्थान किया। उनकी इस यात्रा ने शाहपुरा के विकास को नई उम्मीदें और योजनाओं का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top