
बीकानेर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने साेमवार काे संभाग कार्यालय में कार्यक्रम प्रभारी व प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला की उपस्थिति में 26 मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर दौरे को लेकर आज संभाग कार्यालय में बैठक कर तैयारियों को लेकर चर्चा की। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई।
कार्यक्रम प्रभारी भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला ने कहा 26 मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर पहुंचेंगे। फिर वहां से स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सभा स्थल का जायजा लेने वालाें में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, जिला मंत्री मनीष सोनी, कौशल शर्मा, चंद्रमोहन जोशी, जेठमल नाहटा, भवानी पाईवाल, गजेंद्र भाटी, विमल पारीक भी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
