RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की देवनारायण जयंती पर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चार फरवरी काे देवनारायण जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

शर्मा ने कहा कि भगवान देवनारायण ने बेसहारा, दीन-दुखियों की मदद तथा गौ रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया और समाज में प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे भगवान देवनारायण के आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर समाजिक समरसता को सशक्त करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि प्रदेश व देश उन्नति के नए शिखर को छू सके।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top