भीलवाड़ा, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 दिसंबर, बुधवार को शाहपुरा के दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला शाहपुरा दौरा है। मुख्यमंत्री इस दौरान चार महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहेंगे।
विधायक डॉ. लालाराम बैरवा के अनुसार मुख्यमंत्री बस स्टैंड के बाहर महाराणा प्रताप स्मारक, उम्मेदसागर चैराहा स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक, कन्या महाविद्यालय भवन और प्रसिबा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.45 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल में तैयार हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वह करीब डेढ़ घंटे तक शाहपुरा में रहेंगे और फिर दोपहर 2.15 बजे पुष्कर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीपैड से सीधे त्रिमूर्ति स्मारक जाएंगे, जहां वे बारहठ बंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद उनका काफिला रोड शो के माध्यम से राजकीय महाविद्यालय मैदान पहुंचेगा। मुख्यमंत्री राजकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर दिव्यांगजन को स्कूटी का वितरण भी किया जाएगा।
जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए हेलीपैड और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए शाहपुरा पूरी तरह तैयार है।
विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने स्वयं हेलीपैड और विकास कार्य स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भाजपा पदाधिकारी गांव-गांव जाकर जनसभा के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। त्रिमूर्ति स्मारक से राजकीय महाविद्यालय तक सड़क के डिवाइडर पर भाजपा के झंडे लगाए गए हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक ने देर शाम भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाड़ा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, कर्नाटक राज्यपाल के ओएसडी शंकर गुर्जर और बालाराम खारोल मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद