नई दिल्ली, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेब सराय इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू घोपकर हत्या के मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। आतिशी ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली में दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं, गोलियां चल रही रही हैं, खुलेआम ड्रग्स बिक रहे हैं। केंद्र सरकार की दिल्ली में एक ही जिम्मेदारी है- दिल्ली वालों को सुरक्षा देना। वो अपनी जिम्मेदारी में पूरी तरह फेल हैं।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, नेबसराय के एक ही घर में तीन हत्याएं…. ये बेहद दर्दनाक और डराने वाला है। हर रोज दिल्लीवासियों की सुबह ऐसी ही डरावनी खबरों के साथ हो रही है। अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। घर के घर बर्बाद हो रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां जा रही हैं। और जिनकी जिम्मेदारी है वो लोग चुपचाप ये सब होते देख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नेबसराय थाना क्षेत्र स्थित देवली गांव में बुधवार सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी