Delhi

मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र, कहा- संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं या फिर पद छोडें

मुख्यमंत्री आतिशी की फाइल फोटो

नई दिल्ली, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के पानी के मुद्दे पर उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी लिखकर मांग की है कि वह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं या फिर अपना पद छोड़ दें। आतिशी ने कहा कि एलजी के पत्र में भी स्वीकार किया गया है कि पानी में अमोनिया का स्तर तय सीमा से 700 फीसद ज्यादा है, फिर भी उन्होंने जनहित की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता का मुद्दा बार-बार आम आदमी पार्टी की सरकार और विधायकों ने उठाया है। अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में तब दखल दिया, जब दिल्ली के लोगों के लिए साफ पानी देने की हमारी मांग को नजरअंदाज किया गया।

आतिशी ने एलजी को लिखे पत्र में कहा है कि यह पत्र 28 जनवरी को आपके कार्यालय से प्राप्त पत्र के जवाब में है। यह बहुत निराशाजनक है लेकिन यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आपने दिल्ली के पानी में खतरनाक स्तर पर अमोनिया के मुद्दे को सुलझाने के बजाय बिना किसी आधार के आरोप लगाए हैं। आतिशी ने आगे आरोप लगाते हुए लिखा कि दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में आपकी संवैधानिक जिम्मेदारी दिल्ली के लोगों के प्रति है, न कि आपके राजनीतिक जानकार लोगों के प्रति है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top