Delhi

मुख्यमंत्री आतिशी आज करेंगी नामांकन

मुख्यमंत्री आतिशी आज करेंगी नामांकन

नई दिल्ली, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिर करेंगे। आम आदमी पार्टी ने उन्हें कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है । वो इससे पहले मंदिर और गुरुद्वारा साहिब जाएंगी।

आतिशी ने सुबह एक्स पर लिखा. ” आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी। पिछले 5 साल में कालकाजी के मेरे परिवार से मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।”

उल्लेखनीय है कि रविवार को आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरूआत की थी। उन्होंने देशभर के लोगों से अपील कि थी कि वो सामने आएं और इस क्राउड फंडिंग कैंपेन में सपोर्ट करें। उन्होंने क्राउड फंडिंग कैंपेन का लिंक atishi.aamaadmiparty.org भी जारी किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top