
गुवाहाटी, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि जैन धर्म पूज्य मुनियों के माध्यम से अहिंसा, त्याग और निःस्वार्थ सेवा का महान संदेश प्रतिबिंबित करता है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई इस पवित्र धार्मिक गतिविधि में बाधा डालने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम धार्मिक सहिष्णुता बनाए रखने और मानवता के संदेश को आगे बढ़ाने के संकल्प में दृढ़ और प्रतिबद्ध है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
