
•मुख्यमंत्री ने 94 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का ई-शिलान्यास और ई-लोकार्पण किया तथा 634 करोड़ के सड़क नवीनीकरण सहित नए कार्यों की घोषणा की
जूनागढ़, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को जूनागढ़ जिले के विसावदर मार्केट यार्ड से विसावदर सहित जूनागढ़ जिले के लिए 634 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की और 94 करोड़ के कार्यों की भेंट दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार विकास के लिए पर्याप्त धन प्रदान करेगी। इसके लिए स्थानीय टीम समन्वय कर नए विकास कार्यों का प्रस्ताव भेजे।
मुख्यमंत्री ने जूनागढ़ जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सड़क सहित अन्य विकास कार्यों के लिए लगभग 634 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। जिसमें विसावदर में सड़क संबंधित कार्यों के लिए लगभग 259 करोड़ रुपये के अलावा 55 करोड़ के खर्च से अत्याधुनिक उप जिला अस्पताल के निर्माण का कार्य शामिल है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बजट में पांच उप जिला अस्पताल बनाने का प्रावधान किया था, जिसमें विसावदर भी शामिल है और इसके लिए भूमि आवंटन भी हो चुका है। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को याद किया विसावदर को उनकी कर्मभूमि बताया।
कृषि मंत्री और जूनागढ़ जिले के प्रभारी मंत्री राघवजीभाई पटेल ने कहा कि हमारा क्षेत्र कृषि आधारित है। गत सीजन में अच्छी बारिश के कारण बंपर उत्पादन हुआ है। अभी ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई हो रही है। किसानों की आय में वृद्धि और उन्हें लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए सरकार ने समर्थन मूल्यों की घोषणा की है। वर्तमान में मूंगफली का बंपर उत्पादन हुआ है, तब सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था की गई है। इससे किसानों को सीधे 50 से 70 हजार रुपए का फायदा होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की प्रत्येक समस्या के लिए सदैव उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर उन्होंने जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री किरीटभाई पटेल को ‘सहकार से समृद्धि’ का मंत्र साकार करने के लिए बधाई दी।
सांसद राजेशभाई चुड़ासमा ने कहा कि जिले में प्रत्येक क्षेत्र में तेज विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में काम हो रहा है। पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र के लोगों की सड़क निर्माण और सुधार सहित अन्य मांगें थीं, जिसे मुख्यमंत्री ने विकास के विभिन्न प्रकल्पों की भेंट के जरिए पूरा किया है।
जूनागढ़ जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन किरीट पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने सहकारी क्षेत्र में किसानों की सहायता करने के लिए मुहिम शुरू की है। आज मुख्यमंत्री के हाथों जूनागढ़ जिला सहकारी बैंक की शाखाओं का नवीनीकरण और लोकार्पण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जूनागढ़ जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों को पशुओं के रखरखाव के लिए 2 लाख रुपए का ऋण और किसानों की संतानों को बिना ब्याज के शिक्षा ऋण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने विसावदर मार्केटिंग यार्ड में 36.95 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण किया। जिनमें वंथली में गुजरात राज्य बीज निगम लिमिटेड का गोदाम कॉम्प्लेक्स, जिला पंचायत जूनागढ़ द्वारा संचालित स्पोर्ट्स क्लब में बॉक्स क्रिकेट, टेबल टेनिस, जिम और तीरंदाजी जैसी सुविधाओं का कार्य, जूनागढ़ शहर में बीआरसी भवन का निर्माण, केशोद में गवर्नमेंट गर्ल्स हाईस्कूल का काम और विसावदर में जूनागढ़ जिला सहकारी बैंक की दो शाखाओं का नवीनीकरण और पांच मंडलियों को माइक्रो एटीएम का वितरण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने 57.13 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का ई-शिलान्यास किया। जिनमें जूनागढ़ शहर में नई आईटीआई इमारत का निर्माण, जूनागढ़ शहर में जिला पंचायत द्वारा संचालित स्पोर्ट्स क्लब में बैडमिंटन कोर्ट का काम, तहसीलदार कार्यालय का निर्माण कार्य, सड़क एवं भवन विभाग के अंतर्गत सड़कों की रिसर्फेसिंग के चार कार्य, पंचायत के अंतर्गत सड़कों की रिसर्फेसिंग के कुल छह कार्यों शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मियावडला सहकारी मंडली के रसिकभाई पांचाणी, श्री सुडावड़ सेवा सहकारी मंडली के कुलदीपभाई वेकरिया को माइक्रो एटीएम मशीन का वितरण किया और प्राकृतिक कृषि से जुड़े किसान शैलेषभाई रादड़िया और चेतनाबेन कोटड़िया को सम्मानित किया।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने शोभावडला (लश्कर) गांव के श्री विरजीभाई शेलड़िया और बरडिया गांव की कुसुमबेन भटी को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया। उन्होंने भलगांव की सरपंच ज्योत्सनाबेन गोधाणी एवं मोणिया गांव के सरपंच भावेशभाई गोंडलिया को टीबी मुक्त गांव की उपलब्धि के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक कृषि स्टॉलों का जायजा लिया और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के साथ संवाद किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
