जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । शशि खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से शशि खण्डेलवाल की 25वीं पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एक दिसम्बर की सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक श्री महावीर दिगम्बर जैन सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल महावीर मार्ग सी-स्कीम, जयपुर में किया जायेगा। इसके चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अपने निवास पर रक्तदान की जागरूकता के लिए ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए स्टीकर का विमोचन किया । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि ‘‘रक्तदान की जागरूकता के लिए ट्रस्ट द्वारा पिछले 25 वर्षो से जो शिविर आयोजित किए जा रहे है एवं लोगों में जो रक्तदान के प्रति भ्रांतिया फैली हुई है उसको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है । इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी शरद खण्डेलवाल एवं पूर्व महापौर व ट्रस्ट की ट्रस्टी ज्योति खण्डेलवाल सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जारी किये गये स्टीकर में सपरिवार रक्तदान करने की अपील की गई है । पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि जिस तरह धार्मिक अनुष्ठानों में परिवार के सभी सदस्य एक साथ मौजूद हो कर अनुष्ठान करते है उसी तरह रक्तदान भी सपरिवार किया जाये । स्टीकर में स्लोगन के माध्यम से रक्तदान करने के लिए अपील की गई ‘‘रक्तदान से रोक लो, मरणासन्न की मौत – घर घर में जलती रहे, सबकी जीवन ज्योत’’। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी एवं शिविर संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि पिछले 25 वर्षो से लगातार ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । एक दिसम्बर को रक्तदान शिविर का शुभारम्भ शारदा पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज कदम्ब डूंगरी वाले द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा। इस शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए चिकित्सकों को सम्मानित भी किया जायेगा । इस शिविर में एसएमएस अस्पताल, संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल एवं स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र व जेके लोन अस्पताल की टीमें रक्त एकत्रित करेंगी। शिविर में एकत्रित किया गया रक्त थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं अन्य जरूरतमंद लोगो के काम आयेगा।
देहदान, अंगदान व नेत्रदान के रजिस्ट्रेशन
महावीर स्कूल में आयोजित होने वाले इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ जैन सोशल ग्रुप संस्था, एम.एस.जे.सी.एफ नवजीवन संस्था एवं आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान द्वारा देहदान, अंगदान एवं नेत्रदान के लिए भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा । प्रबंध न्यासी शरद खंडेलवाल ने बताया कि आज अंगदान व नेत्रदान के लिए लोग आगे बढकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे है जिससे लोगों को आंखों की रोशनी मिल रही है साथ ही अन्य अंगों के दान से लोगो को जीवनदान मिल रहा है ।
—————
(Udaipur Kiran)