भाेपाल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ‘केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना’ की शुरुआत होने के बाद इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा को लेकर जयराम रमेश ने जो बयान दिया है, उसके पीछे के भाव राहुल गांधी के हैं। इसलिए कांग्रेस को यह स्पष्ट करना होगा कि वह बुंदेलखंड का विकास चाहती है या फिर बुंदेलखंड के विकास की विरोधी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार काे भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम रमेश द्वारा केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के शिलान्यास पर किए गए ट्वीट पर जवाब देते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विकास और गरीबों की सेवा से तकलीफ होती है। डॉ. यादव ने कहा, जयराम रमेश जो कुछ भी कह रहे हैं, वह कांग्रेस और राहुल गांधी की भाषा है। कांग्रेस की लाइन ही विकास विरोधी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जहां भी विकास के काम होते हैं, गरीबों के काम होते हैं और हमारे संकल्पों की पूर्ति होती है, वहां पूरा समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ आ जाता है। लेकिन इससे कांग्रेस के पेट में दर्द शुरू हो जाता है। जयराम रमेश की टिप्पणी इसका प्रमाण है। यह इस बात का भी प्रमाण है कि कांग्रेस की लाइन ही विकास की विरोधी है। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश की टिप्पणी के बाद अब कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि वह बुंदेलखंड में हो रहे विकास कार्यों के साथ है, या उनके विरोध में है?
विकास विरोधी है कांग्रेस- वीडी शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड को केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के रूप में उपहार दिया है, जिसे लेकर वहां जनता में उत्साह है। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर जो टिप्पणी की है, उससे यह साबित हो गया है कि कांग्रेस विकास विरोधी है और वह नहीं चाहती कि गरीबों के जीवन में कोई बदलाव आए। वीडी शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड की दशा और दिशा बदलने वाली योजना है। इस परियोजना के पूरी हो जाने पर बुंदेलखंड सूखा और गरीब नहीं रहेगा, बल्कि हरा-भरा और समृद्धशाली होगा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर इस परियोजना का विरोध करके बुंदेलखंड की जनता का अपमान किया है। कांग्रेस के नेतृत्व को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह केन-बेतवा परियोजना के मामले में जयराम रमेश का समर्थन करता है या नहीं? केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड जनता के जीवर स्तर में बदलाव लाने की परियोजना है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे