Assam

फर्जी मुठभेड़ पर रुख स्पष्ट करें मुख्यमंत्री: अखिल गोगोई

असम विधानसभा।

गुवाहाटी, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । राइजर दल प्रमुख और शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई ने भाजपा सरकार पर नए आरोप लगाते हुए दावा किया कि फर्जी मुठभेड़ों में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 221 लोग घायल हुए हैं। कुल मिलाकर 293 लोगों को गोली मारी गई है। अखिल गोगोई सोमवार को असम विधानसभा के चालू बजट सत्र के पांचवें दिन प्रश्नकाल के दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने इस दिन को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि सरकार 2013-14 के एपीएससी भर्ती को रद्द करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि इस सूची में कथित रूप से मुख्यमंत्री के करीबी लोग शामिल हैं।

गोगोई ने इस मामले से जुड़ी अधिकारी प्रियंका दास की बार-बार अदालत में पेशी पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री गौहाटी हाईकोर्ट और उसके न्यायाधीशों पर संदेह जता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर राकेश पॉल के कार्यकाल के दौरान नियुक्त सभी लोगों को बर्खास्त नहीं किया जाता, तो यह साफ हो जाएगा कि सूची में मुख्यमंत्री के करीबी लोग शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top