Uttrakhand

कांवड़ चिकित्सा शिविरों का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण

शिविर का निरीक्षण करते मुख्य चिकित्साधिकारी

हरिद्वार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड मेले के दौरान स्थाई चिकित्सालयों के साथ-साथ अस्थाई चिकित्सा शिविरों के माध्यम से शिव भक्त कावड़ियों एवं यात्रियों की प्रतिदिन चिकित्सा की जा रही है। इसी बीच मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त ने सेक्टर प्रभारी डॉ नरेश चौधरी के साथ नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के अस्थाई चिकित्सा शिविरों शंकराचार्य चौक, बैरागी कैंप, चंडी चौक, चंडीघाट, पंतदीप, चमगादड़ टापू, रोड़ी बेलवाला, मनसा देवी मध्य मार्ग, हरकी पैड़ी का निरीक्षण किया तथा वहां उपचार कर रहे शिव भक्त कावड़ियों से हालचाल जानकर फीडबैक लिया।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा सेवा दे रहे चिकित्सकों, रेडक्रॉस स्वयंसेवकों, पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला अफजाई भी किया। उन्होंने नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के चिकित्सा शिविरों के सेक्टर प्रभारी डॉ नरेश चौधरी को निर्देशित किया कि चिकित्सा शिविरों पर सेवा देने वाले चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। यदि उनकी कोई समस्या आती है तो उसको तुरंत निस्तारित किया जाए तथा आवश्यक दवाइयां की आपूर्ति भी समय से होती रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त ने कहा कि कांवड मेले में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना भी एक सच्ची मानव सेवा है, जिसका पुण्य सेवा करने वाले को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अवश्य मिलता है। जीवन की सबसे बड़ी समाज सेवा है।

सेक्टर प्रभारी डॉ नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में एवं विशेष पहल पर इंडियन रेडक्रॉस द्वारा सभी चिकित्सा शिविरों पर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ विशेष समर्पित सहयोग किया जा रहा है।

निरीक्षक के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तरुण, सेक्टर प्रभारी डॉ नरेश चौधरी, डॉ हेमंत, वीके गुप्ता, व्यवस्था प्रभारी अवनीश कुमार उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top