Chhattisgarh

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जगत ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल जगत ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण

रायगढ़ 20 मार्च (Udaipur Kiran) ।खरसिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिल कुमार जगत ने आज गुरुवार काे सिविल अस्पताल खरसिया के इमरजेंसी व विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने कई मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली, साथ ही मरीजों को समय से दवा मिलने के संबंध में भी पूछताछ की। इस दौरान इमरजेंसी में आपातकालीन मरीजों से भी बातचीत की । निरीक्षण के दाैरान डाॅ. अनिल कुमार जगत ने प्रबंधन क़ो आवश्यक निर्देश दिए ।

डाॅ. अनिल कुमार जगत ने दवा स्टोर का निरीक्षण करते हुए चीफ फार्मासिस्ट को निर्देशित किया कि स्टोर में जो भी दवा कम हो, तत्काल उसकी सूची बनाएं और उसे मंगाने का प्रबंध करें, जिससे मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के लिए परेशान न होना पड़े। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए स्वास्थ्य सेवाएं ऐसी रखें कि मरीजों को बेवजह परेशान न होना पड़े। निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल प्रभारी डा. दिलेश्वर पटेल, बी पी एम भास्कर, डॉ सुरेश राठिया,बाबू सौरभ सिंह ठाकुर, रवि राठौर के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top