HimachalPradesh

मुख्य न्यायाधीश ने सराहां में 10.71 करोड़ से बनने वाले न्यायिक अदालत परिसर का किया वर्चुअल शिलान्यास

सराहां  में हुआ विधिवत शिलन्यास 

नाहन, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के सराहां में 10 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से बनने वाली न्यायिक अदालत परिसर का आज हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया द्वारा वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन ने कहा कि इस न्यायिक अदालत परिसर के बनने से लोगों को न्याय सुविधा मिलने मे आसानी होगी तथा इस भवन में लोगों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंस राज ने सराहां में वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि एवं माननीय मुख्य न्यायाधीश व न्यायाधीश गण हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का इस अवसर पर स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top