लखनऊ, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) विजय कन्नौजिया के दावे की पोल खुल गयी है। लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने से गुजर रही सड़क के धंसने के बाद हुई मरम्मत की मजबूती नहीं होने के कारण पांचवे दिन भी कार्य कराया जा रहा है। जिसमें बैरेकेटिंग लगाकर मरम्मत हो रही सड़क को घेरा गया है, जिससे हनुमान सेतु से आईटी चौराहे की ओर आ रही सड़क पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि बीते सप्ताह लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने सड़क धंस गयी थी। इससे पहले उसी जगह पर बिजली विभाग ने एचडीडी लाइन डालने कार्य कराया था। जिससे नीचे की मिट्टी कमजोर हो गयी थी। जैसे ही बारिश हुई तो सड़क एक गड्ढ़े के रुप में तब्दील हो गयी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विजय कन्नौजिया और संबंधित अभियंता ने मोर्चा सम्भाल कर सोलह घंटे में सड़क की मरम्मत कर सूरत बदल दी।
इसके बाद मरम्मत हुई जगह पर एक बार फिर सड़क लचीली हो गयी। जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने नगर निगम की मदद से पुन: मरम्मत कार्य कराने पर जोर दिया। तभी से लगातार कार्य हो रहे है, इसमें बारिश भी बाधा बनी हुई हैं। वहीं मरम्मत कार्य को देखते हुए लगभग दो सौ मीटर तक वन वे मार्ग बनाकर वाहनों को निकाला जा रहा है। जिससे मार्ग पर जाम जैसे स्थिति बनी है।
—————
(Udaipur Kiran) / शरद चंद्र बाजपेयी