RAJASTHAN

प्रदेश के निर्वाचन विभाग की उपलब्धियों और कार्ययोजनाओं पर प्रस्तुतीकरण देंगे मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन

मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक 4-5 मार्च को नई दिल्ली में होगी

जयपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ अगले माह दो-दिवसीय बैठक आयोजित की जा रही है। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन नई दिल्ली में 4-5 मार्च को होने वाली इस ‘सीईओ कांफ्रेंस’ में प्रदेश के निर्वाचन विभाग की उपलब्धियों और कार्ययोजनाओं पर प्रस्तुतीकरण देंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के पदग्रहण के बाद आयोग द्वारा आयोजित इस तरह की पहली कांफ्रेंस के दौरान विभिन्न राज्यों के चुनाव अधिकारी अपने अनुभवों को साझा कर एक-दूसरे से सीखने के लिए ब्रेनस्टोर्मिंग करेंगे।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांफ्रेंस के पहले दिन आधुनिक चुनाव प्रबंधन में सूचना तकनीक (आईटी) संसाधनों के उपयोग, प्रभावी संचार-व्यवस्था, सोशल मीडिया के जरिए पहुंच बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में विभिन्न प्राधिकारियों की वैधानिक भूमिका पर विस्तार से चर्चा होगी।

कांफ्रेंस के दूसरे दिन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पहले दिन हुए विमर्श के आधार पर अपने-अपने राज्यों की कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे. दो-दिवसीय बैठक में राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ ही अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अथवा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, एक जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) और जिला मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी भाग लेंगे।

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के प्रस्तुतीकरण में बीते लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान अर्जित सफलताओं, अपनाए गए नवाचारों, मतदाता जागरूकता गतिविधियों और मतदाता सूचियों के अपडेशन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top