– लोकतंत्र का उत्सव में राज्यपाल को मुख्य अतिथि बनने का न्योता, जन-जागरूकता प्रयासों पर चर्चा
देहरादून, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य आगामी 25 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करना था।
इस दौरान डॉ. पुरुषोत्तम ने राज्यपाल से विस्तार से चर्चा की और उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दिन भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति नागरिकों को जागरूक और प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है।
मुलाकात के दौरान डॉ. पुरुषोत्तम ने राज्य में चल रहे मतदाता जन-जागरूकता अभियानों के बारे में भी राज्यपाल को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से युवाओं, महिलाओं और समाज के वंचित वर्गों को मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदार बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, रैलियां और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया जा रहा है।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने निर्वाचन आयोग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्य न केवल लोकतंत्र को मजबूत करेंगे, बल्कि नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की सहमति प्रदान की। शिष्टाचार भेंट के दौरान सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास भी उपस्थित थे। उन्होंने राज्य में चल रहे निर्वाचन अभियानों की प्रगति और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण