BUSINESS

मुख्‍य आर्थिक सलाहकार नागेश्‍वरन का कार्यकाल दो साल बढ़ाया गया

वी. अनंत नागेश्वरन का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है। नागेश्वरन का कार्यकाल मार्च, 2027 तक बढ़ाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वी. अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल 31 मार्च, 2027 तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। सीईए नागेश्वरन ने 28 जनवरी, 2022 को मुख्य आर्थिक सलाहकार का पदभार संभाला था। इससे पहले वी. अनंत नागेश्वरन ने एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में भी काम किया है। वह 2019 से 2021 तक प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अस्थायी सदस्य भी रहे हैं। सीईए का कार्यालय विभिन्न आर्थिक नीतियों पर सरकार को सलाह देने और केंद्रीय बजट से एक दिन पहले संसद में पेश की जाने वाली आर्थिक समीक्षा का मसौदा तैयार करने का काम देखता है।

वी. अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल विस्तार आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में अगले वित्त वर्ष के लिए 6.3-6.8 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाए जाने के कुछ हफ्ते बाद हुआ है। सरकार के अग्रिम अनुमानों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2024-25 में देश की अर्थव्यवस्था के 6.4 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top