फारबिसगंज/अररिया , 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज में क्षेत्र योजना के तहत वार्ड संख्या 2 और 3 में निर्माण होने वाले आरसीसी नाला व कलवर्ट निर्माण कार्य का मुख्य पार्षद वीणा देवी ने आज फीता काट कर शिलान्यास किया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्य पार्षद नूतन भारती मौजूद रही. जबकि शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड संख्या 2 के नगर पार्षद हेमंत कुमार उर्फ संजय रजक व वार्ड संख्या 3 की नगर पार्षद बेबी राय ने संयुक्त रूप से किया.
बताया जाता है कि मुख्य पार्षद ने नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में 02 लाख 20 हजार 300 रुपये की लागत से धर्मेंद्र मेहता के घर से सरिता यादव के घर तक आरसीसी नाला व कलवर्ट निर्माण कार्य का व वार्ड संख्या 3 में 02 लाख 52 हजार 500 रुपये की लागत से रुचिरा मिश्रा के घर से प्रदीप यादव के घर तक निर्माण होने वाले आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar