
नवादा, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी के साथ उप मुख्य पार्षद कंचन विश्वकर्म, कार्यपालक पदाधिकारी डॉअजीत कुमार शर्मा एवं समाजसेवी पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव और समाजसेवी कैलाश विश्वकर्मा ने शनिवार को नवादा नगर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर सूर्य धाम छठ घाट का निरीक्षण किया ।
अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। समाजसेवी तथा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय साव ने बताया कि चैती छठ को लेकर नगर परिषद की ओर से छठ घाटों पर साफ सफाई से लेकर पानी के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि नवादा नगर के प्रमुख सूर्य मंदिर छठ घाट पर तलावों की साफ सफाई कर दी गई है। वहां खुरी नदी में भी आगे से पानी लाने की व्यवस्था की जा रही है ।ताकि छठव्रतियों तथा श्रद्धालियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े ।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी तथा एसपी से मिलकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने का भी अनुरोध किया गया ।उन्होंने बताया कि पवित्रम छठ के लिए नगर परिषद गलियों तथा मोहल्लों की भी सफाई कर रही ।नवादा नगर सहित आसपास के इलाकों में निर्मित छठ घाटों की सफाई का काम भी पूरा कर लिया गया है ।उन छठ घाटों पर शुद्ध जल की व्यवस्था कर ली गई है। ताकि छठव्रतीआराम से स्नान कर भगवान सूरज को अर्ध प्रदान कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
