Uttar Pradesh

दिल का दौरा पड़ने से मुख्य आरक्षी की मौत 

मृतक सिपाही की फाइल फोटो

कानपुर, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कानपुर के साढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को गुरुवार दिल का दौरा पड़ गया। उनको आनन—फानन में भीतरगांव स्थित सीएससी लेकर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूल रूप से इटावा जिले के सैफई के रहने वाले मुख्य आरक्षी अम्बरीष कुमार साढ़ थाने में कार्यरत थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीते 27 नवम्बर को अम्बरीष को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें कानपुर के गोल चौराहा स्थित कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें उनके जनपद भेज दिया गया था। कई दिनों के आराम करने के बाद वह 10 दिसम्बर को कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने फिर से अपनी नौकरी करनी शुरु कर दी। बुधवार की रात ड्यूटी के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चले गए, लेकिन जब सुबह काफी देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो साथी पुलिसकर्मियों ने कांस्टेबल अम्बरीष को काफी आवाज लगाई। जब उन्होंने गेट नहीं खोला तो उन्हें कुछ संदेह हुआ और दरवाजा तोड़कर जब वह अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं। आनन—फानन में उन्हें सीएससी भीतरगांव लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि मुख्य आरक्षी की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top