Madhya Pradesh

छिंदवाड़ाः ट्रक और बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत, दो महिलाएं घायल

छिंदवाड़ाः ट्रक और बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत, दो महिलाएं घायल

छिंदवाड़ा, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर बाघ बर्दिया हनुमान मंदिर के पास शनिवार की रात एक बोलेरो और ट्रक के बीच सामने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार छिंदवाड़ा से सुरलाखापा अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार यज्ञ भान शाह (44) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह अमरवाड़ा के तेंदनी गांव में पटवारी के पद पर पदस्थ थे। वहीं, हादसे में यज्ञ की पत्नी और एक अन्य महिला घायल हो गईं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से अमरवाड़ा अस्पताल भेजा गया है।

अमरवाड़ा पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि ट्रक (एचआर 55, एपी 7096) को जब्त कर लिया गया है। वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तालाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top