Madhya Pradesh

छिंदवाड़ाः पर्यटकों को भा रहे हैं होम स्टे, हर वीक एंड पर गुलजार हो रहे पर्यटन ग्राम

छिंदवाड़ाः पर्यटकों को भा रहे हैं होम स्टे, हर वीक एंड पर गुलजार हो रहे पर्यटन ग्राम

– पहले ही दिन धूसावानी पहुंचे पर्यटक, चोपना-चिमटीपुर में रूके पर्यटक

छिन्दवाडा, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए गए जिले के पर्यटन ग्रामों के होम स्टे देश-प्रदेश के पर्यटकों को भा रहे हैं और हर वीक एंड पर होम स्टे में पर्यटक रूक रहे हैं। पर्यटन ग्राम धूसावानी में पहले ही दिन शनिवार को पर्यटक पहुंचे और होम स्टे में रूके। रविवार को ट्रेकिंग की और देशी भोजन का आनंद लिया। पर्यटन ग्राम चोपना और चिमटीपुर में भी इंदौर व भोपाल के पर्यटक पहुंचे व ग्रामीण जीवन का अनुभव लिया।

कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले में पर्यटन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित सभी पर्यटन ग्रामों में बने होम स्टे में आने वाले पर्यटकों को सभी सुविधाएं मिलें, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा के नौ गांवों का चयन बोर्ड ने पर्यटन ग्रामों के रूप में किया है, इसमें से सात ग्रामों में होम स्टे शुरू हो चुके हैं। जिले में 67 होम स्टे बनना हैं, इसमें से 30 होम स्टे शुरू हो चुके हैं और पर्यटक इसका लाभ ले रहें हैं। सावरवानी, देवगढ़, काजरा, गुमतरा, चोपना, चिमटीपुर और धूसावानी में संचालित होम स्टे पर्यटकों के मन को भा गए हैं। धूसावानी में होम स्टे शुभारंभ के बाद पहले ही दिन पर्यटक परिवार यहां पहुंचें और दो दिन-एक रात यहां रहकर ग्रामीण जीवन का अनुभव लिया। पर्यटक परिवार ने धूसावानी में ट्रेकिंग का आनंद लिया।

चोपना-चिमटीपुर भी हुए गुलजार- भोपाल मार्ग पर सीताडोंगरी के पास साल के जंगल के बीच बसे चोपना ग्राम के होम स्टे और पातालकोट में चिमटीपुर के होम स्टे भी इस सप्ताह पर्यटकों से गुलजार रहे। भोपाल व इंदौर से आए परिवारों ने यहां ग्रामीण परिवेश के जीवन को जिया। गाय का दूध दोहना…बैलगाड़ी में घूमने जैसी एक्टिविटी पर्यटकों को खूब लुभा रही है।

ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार- मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की होम स्टे योजना से पर्यटन ग्रामों में रोजगार के अवसर भी बढ़ें हैं। सावरवानी, देवगढ़, काजरा, चोपना सहित सभी ग्रामों में पर्यटक गांव में ही उगाई सब्जियों, अनाज का सेवन करते हैं। गांव के लोग गाइड, बैलगाड़ी संचालन, लोक नृत्य, भजन मंडली में प्रस्तुति देते हैं, जिसका उन्हें पर्यटकों द्वारा भुगतान किया जा रहा है।

हर पर्यटन ग्राम है विशेष- छिंदवाड़ा का हर पर्यटन ग्राम अपने आप में एक विशेषता लिए हुए है। सावरवानी में प्राकृतिक सुकून है और चोपना में साल का जंगल व देवना नदी अनूठा दर्शन है। चिमटीपुर में पातालकोट का सौंदर्य है वहीं गुमतरा में ऑफ बीट डेस्टीनेशन के साथ पेंच नेशनल पार्क के समीप है। देवगढ़ में गोंड शासन का ऐतिहासिक किला है, तो काजरा में हसीन वादियों के साथ मंधान डेम का बैक वॉटर है। धूसावानी में आम के बगीचों के साथ चौरागढ़ महादेव में दर्शन का सौभाग्य है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top