
छिन्दवाडा, 07 मई (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित एफ.डी.डी.आई संस्थान द्वारा आज (बुधवार को) वार्षिक ग्रेजुएशन फैशन शो ‘फिस्ट-ए-फैशन 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन संस्थान के फैशन डिजाइन विभाग के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए एक मंच होगा, जहां वे अपने डिजाइन किए गए परिधानों को पेश करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी संस्थान के केंद्र प्रभारी अरित्रा दास और फैशन डिजाइन विभाग की विभागाध्यक्ष श्रद्धा झलोया ने दी।
उन्होंने बताया कि शो में ‘साइलेंस एंड साउंड’, ‘एंटोमो ह्यूमन फ्यूजन’, ‘अनोखी विरासत’, ‘मुराल मिनेचर’ और ‘अवस्था’ जैसी विविध थीम्स पर आधारित परिधान पेश किए जाएंगे, जिन्हें देश के बड़े शहरों से आए प्रोफेशनल मॉडल्स रैंप पर प्रस्तुत करेंगे। आयोजन एफ.डी.डी.आई. के सभागार में होगा।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एफ.डी.डी.आई. के प्रबंध निदेशक विवेक शर्मा, सचिव कर्नल पंकज सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। केंद्र प्रभारी अरित्रा दास ने नगरवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) तोमर
