Madhya Pradesh

छिंदवाड़ाः कार की टक्कर से स्कूटर सवार देवर-भाभी की मौत

स्कूटर को टक्कर मारने के बाद कार की तस्वीर

छिंदवाड़ा, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग पर ग्राम खुनाझिर खुर्द के पास गुरुवार को दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटर सवार देवर-भाभी की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा की ओर आ रही कार ने स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान सुखमन भलावी (55) और नीता भलावी (62) रूप में हुई। दोनों बांडा बोह निवासी थे और देवर-भाभी थे। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top