छिंदवाड़ा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सौंसर तहसील क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 547 पर ग्राम काजलवानी के पास रविवार दोपहर को एक तेज रफ्तार बस खाई में गिर गई। बस में कुल 40 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से आठ को गंभीर हालत में नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि बाकी को स्थानीय सौंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री बस रविवार को सौंसर से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान ग्राम काजलपानी के पास एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। सौंसर तहसीलदार भावना मालगाम और डीएसपी डी.एस. नागर ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हादसे के बाद पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोद भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनकी स्थिति का पता लगाया। इधर पुलिस ने हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) तोमर