Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के वाहन काे ट्रक ने मारा टक्कर, बाल-बाल बचीं  

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के क्षतिग्रस्त वाहन

बलरामपुर 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में आज रविवार काे छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के वाहन सड़क हादसे का शिकार हाे गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े कुसमी जा रही थीं। घटना चारगढ़ के पास राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई।

जानकारी के अनुसार, मंत्री के वाहन को एक क्लीनिकल लोड ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, इस हादसे में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मंत्री राजवाडे़ के काफिले की करीब चार गाड़ियां आपस में टकरा गई। ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। डाॅक्टर ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ्य है। राजपुर थाना क्षेत्र की यह घटना है। स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top