
-छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों का प्रतिनिधमंडल मुख्यमंत्री पटेल से मिला
गांधीनगर, 4 मई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिला प्रशासन के अधिकारियों, पदाधिकारियों तथा किसानों के 26 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की।
यह प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ राज्य में जिला समन्वित ग्रामीण विकास रणनीति अंतर्गत गुजरात मॉडल पर अपने राज्य में ग्रामीण विकास में इनोवेशन एवं प्रभावी योजनागत क्रियान्वयन की व्यापकता तथा विस्तार में टेक्नोलॉजी के उपयोग पर अभ्यास निरीक्षण के लिए एक सप्ताह की गुजरात यात्रा पर आया है। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला प्रशासन की इस टीम में कबीरधाम जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अलावा लगभग 12 किसान प्रतिनिधि एवं राज्य सरकार के अधिकारी सहित सदस्य शामिल हैं।
गुजरात ने भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं भू-सूचना विज्ञान संस्थान (बाईसैग) की सहायता से राज्य में जो भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) आधारित टेक्नोलॉजी से युक्त ग्रामीण विकास आयोजन एवं नवाचार अपनाए गए हैं, उससे भली-भाँति अवगत होने के लिए इस प्रतिनिधिमंडल ने बाईसैग के दौरे से गुजरात यात्रा का प्रारंभ किया है। प्रतिनिधिमंडल गुजरात में गन्ना फसल के विकास के लिए बाईसैग के हो रहे उपयोग के विवरण तथा बेस्ट प्रैक्टिसेज का भी अभ्यास निरीक्षण करने वाला है।
छत्तीसगढ़ राज्य का यह प्रतिनिधिमंडल अपनी साप्ताहिक यात्रा के दौरान राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी)-आणंद का दौरा कर डेयरी विकास, बायोगैस प्लांट तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट में इंस्टीट्यूशनल एक्सपोजर की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने वाला है। यह प्रतिनिधिमंडल बारडोली के चीनी कारखाने का दौरा कर गन्ना उत्पादन संबंधी फील्ड विजिट, खांडसरी में गन्ना प्रसंस्करण, बेस्ट प्रैक्टिसेज तथा खांडसरी इकाइयों के ऑपरेशन से अवगत होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
