Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह और रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सपरिवार किया मतदान

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह मतदान करने के बाद सेल्फ लेते
रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह भी अपने पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे

रायपुर 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान सुबह 8 बजे से जारी है। मतदान केन्द्रों में सुबह-सुबह मतदाताओं की भीड़ लगी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. अजय सिंह ने आज सपरिवार रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया और सेल्फी प्वाइंट में तस्वीर भी ली। उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।

रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह भी सुबह अपने पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने सपत्नीक फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी के मतदान केंद्र में मतदान किया।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top